मेडिकल की 4000 सीटों को बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र से मिली मंजूरी
मेडिकल की 4000 सीटों को बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र से मिली मंजूरी
केंद्र सरकार ने कई मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में 2017-18 के शिक्षा सत्र के लिए पीजी सीटों की संख्या में 4,000 से ज्यादा सीटों को स्वीकृति दे दी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब मेडिकल में पीजी सीटों की संख्या 35,117 हो गई है.
March 2, 2017 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कई मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में 2017-18 के शिक्षा सत्र के लिए पीजी सीटों की संख्या में 4,000 से ज्यादा सीटों को बढ़ाने के लिए स्वीकृति दे दी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब मेडिकल में पीजी सीटों की संख्या 35,117 हो गई है.
कुल बढ़ाई गई सीटों में से 2,046 सीटें सिर्फ मेडिकल कॉलेजों के लिए हैं. सरकार ने मेडिकल कॉलेज में क्लिनिकल विषयों में शिक्षक और विद्यार्थियों के अनुपात को संशोधित करने का फैसला लिया था. ये निर्णय क्लिनिकल विषयों में पीजी सीटों को बढ़ाने की जरूरत को देखते हुए लिया गया था.
इस बदलाव के बाद 71 कॉलेजों में मेडिकल की 1137 सीटें बढ़ गई हैं. इस फैसले के बाद देश कई मेडिकल कॉलेजों ने सरकार को कॉलेज में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. उम्मीद है कि मार्च 2017 के बाद 1,000 और सीटें बढ़ा दी जाएंगी.
डीएनबी सीटें, जो एमएस/एमडी के लगभग समकक्ष होती हैं, उनमें पिछले एक साल में 2,147 सीटें बढ़ाई जा चुकी हैं. इन सबको मिला लिया जाए तो देश में पीजी मेडिकल सीटों की संख्या का आंकड़ा अब 4,193 पर पहुंच चुका है. अभी मार्च तक 1000 सीटें और बढ़ाई जाएंगी. बजट में प्रस्तावित पीजी मेडिकल सीटों में 5,000 सीटों के इजाफे का आंकड़ा जल्द ही पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.