गुजरात विधानसभा से बाहर निकलते ही गृहमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा पर फेंका गया जूता

नई दिल्लीः गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर गुरुवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया. हालांकि जडेजा को जूता लगा नहीं है. जिसने जूता फेंका इसका युवक का नाम गोपाल इटादरिया है. जूता फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है.
दरसल, गुजरात विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है और सत्र के दौरान गृहमंत्री विधान सभा गृह के बहार मीडिया सेंटर में मीडिया से बातचीत के लिए आए तब वहां पर मौजूद गोपाल इटालिया उर्फ़ गोपाल पटेल नामक युवक ने उन पर जूता फेंका. गोपाल ने दो बार जड़ेजा पर जूता फेंकने की कोशिश की हालांकि, गृहमंत्री बालबाल बच गए.
”तानाशाही हाय-हाय और दारु बंदी हाय-हाय” के नारे के साथ गोपाल ने जड़ेजा पर हमला बोला. इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने गोपाल को हिरासत में ले लिया. गोपाल पटेल सरकारी कर्मचारी है और धंधुका के एसडीएम ऑफिस में क्लर्क के तौर पर काम करता है. घटना के बाद गोपाल ने बताया की उसका यह विरोध राज्य में चल रही तानाशाही और बेरोजगारी के खिलाफ है.

मिली जानकारी के अनुसार इटादरिया ने जूता इसलिए फेंका क्योंकि हाल के दिनों में विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई की घटना से गोपाल काफी आहत था. इसीलिए विरोध दर्ज कराने के लिए उसने गृहमंत्री पर जूता फेंक दिया. जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त गृहमंत्री अमरेली जिले में वरसडा गांव के सरपंच की सरेआम हुई हत्या की सिलसिले में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
बता दें कि गोपाल पटेल वही शख्स है जिसने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को फोन किया था और खुद की पहचान अहमदाबाद के माधुपुरा इलाके के पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप दी थी. वायरल हुई इस टेलीफोन क्लिप में गोपाल उप मुख्यमंत्री से राज्य में शराबबंदी की ढ़ीले नियमों के बारे में खरी-खोटी सूना रहा था. इस घटना के बाद गोपाल की अहमदबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी की थी और बाद में अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था. आज एक बार फिर उसी गोपाल ने गृहमंत्री पर जूता फेंक कर सनसनी फेला दी. गोपाल पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आगे की करवाई शुरू कर दी है.
गोपाल पटेल वही शख्स है जिसने उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को फोन किया था और खुद की पहचान अहमदाबाद के माधुपुरा इलाके के पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप दी थी. वायरल हुई इस टेलीफोन क्लिप में गोपाल उप मुख्यमंत्री से राज्य में शराबबंदी की ढ़ीले नियमों के बारे में खरी-खोटी सूना रहा था. इस घटना के बाद गोपाल की अहमदबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी की थी और बाद में अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया था. आज एक बार फिर उसी गोपाल ने गृहमंत्री पर जूता फेंक कर सनसनी फेला दी. गोपाल पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आगे की करवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि राज्य में बीजेपी के नेता और मंत्रियों के ऊपर हमले की घटनाएं लगातर बढ़ती जा रही रही हैं. हाल ही में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रुत्विज पटेल को भी मेहसाना में एक युवक ने तमाचा जड़ दिया, वहीं सूरत में भी इसी रुत्विज पटेल के रोड शो के दौरान अंडे फेंक कर विरोध किया गया था.

 

admin

Recent Posts

अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, वोटर ID चेक करने को लेकर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…

9 minutes ago

एशियन ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और चीन, जानें किसमें है कितना दम?

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…

10 minutes ago

शरीर में विटामिन बी12 कमी पर करें इन चीजों से करें परहेज, हो सकता हैं सेहत को खतरा

विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…

23 minutes ago

वह एक प्यारी… शादी से पहले शोभिता के होने वाले ससुर ने उसकी जमकर की तारीफ

नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…

47 minutes ago

केवल 14 दिनों के लिए छोड़ दें चीनी, शरीर में होंगे जबरदस्त बदलाव, देख कर खुशी से हो जाएंगे पागल

नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…

52 minutes ago

कोई भी रत्न पहनने से पहले जान ले ये जरूरी नियम, वरना हो सकता है उल्टा असर

ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…

56 minutes ago