कोलकाता : हम सभी बाहर खाने के शौकिन होते हैं इसके लिए हम अक्सर मैक-डोनाल्ड रेस्टोरेंट में चले जाते हैं लेकिन हाल ही में जो खबर सामने आई है इसके बाद आप शायद ही वहां जाकर खाना पंसद करें.
बंगाल से दिल्ली आ रहा एक शख्स 5 दिनों से लापता, बर्धमान और दिल्ली पुलिस के चक्कर काट रहे परिजन
लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय रेस्टोरेंट मैक-डोनालड को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, कोलकाता निवासी प्रियंका मित्रा अपनी बेटी के साथ ईएम बाइपास के पास स्थित मैक-डोनाल्ड आउटलेट में पहुंची जहां उन्होंने फ्रेंच फ्राइज का ऑडर दिया.
जब प्रियंका की बेटी फ्रेंच फ्राइज खाने में व्यस्त थी उसी वक्त उनकी नजर पैकेट में फ्राइड हुई छिपकली पर पड़ी. प्रियंका ने आरोप लगाया है की मैनेजर ने छिपकली मिलने के बाद अपना बचाव करते हुए सिर्फ सॉरी कहते हुए मामला रफा-दफा करने की कोशिश की.
जब आउटलेट के मैनेजर से कोई न्याय की उम्मीद नहीं दिखी तो ग्राहक ने खाने की फोटो ली और पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई. प्रियंका के पति संजय मित्रा काम के सिलसिले में लखनऊ गए हुए हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘मैं अपने परिवार की सेहत को लेकर फिक्रमंद हूं. उन्होंने आगे कहा की मैं सभी मैक-डी लवर्स से कहना चाहता हूं कि वहां कुछ भी खाते हुए सतर्क रहें.
इस मामले में जब दिल्ली ऑफिस के रंजन खन्ना से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ‘कस्टमर की शिकायत है कि उसे खाने में छिपकली मिली है, हम इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच कराते हैं.
बंगाल से दिल्ली आ रहा एक शख्स 5 दिनों से लापता, बर्धमान और दिल्ली पुलिस के चक्कर काट रहे परिजन