Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुरमेहर विवादः किरण रिजिजू ने ट्वीट किया आर्मी जवान का VIDEO

गुरमेहर विवादः किरण रिजिजू ने ट्वीट किया आर्मी जवान का VIDEO

दिल्ली में गुरमेहर कौर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक वीडियो पोस्ट किया है.

Advertisement
  • March 2, 2017 4:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली में गुरमेहर कौर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक वीडियो पोस्ट किया है.
 
 
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि हमारे जवान इस तरह बोलने को मजबूर हैं. दरअसल, रिजिजू ने यह वीडियो बुधवार को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है.
 
इस वीडियो में एक जवान आतंकी आफजल गुरू और याकूब मेमन की तरफदारी करने वालों को जमकर फटकार लगाते और आलोचना करते हुए दिख रहा है. रिजिजू ने अपने ट्वीट में आगे यह भी लिखा है कि यह दर्द सागर से गहरा है, दुख होता है कि हमारे जवानों को इतने भारी दिल से यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
 
 
खबर के अनुसार यह वीडियो में सेना की मराठा इंफेंट्री के जवान श्रीराम गोरदे का है. श्रीराम गोरदे इसमें कह रहे हैं कि सैनिक आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद से लड़ते हैं लेकिन देश को खतरा इनसे नहीं बल्कि उन लोगों से है जो देश में ही देश विरोधी नारे लगाते हैं. वो आगे यह भी कह रहे हैं कि देश में अफजल के लिए नारे लगते हैं और याकूब के लिए भीड़ उमड़ती है लेकिन जब एक सैनिक शहीद होता है तो कोई बात नहीं करता. इसके अलावा देश में कुछ देशद्रोही भारत मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और तिरंगे को जलाते हैं.

Tags

Advertisement