नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्रों के बीच हो रहा झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को आइसा, एसएफआई समेत कई स्टूडेंट विंग की ओर से मार्च निकालने के बाद अब आज एबीवीपी सेव डीयू नाम से मार्च निकालने जा रहा है.
एबीवीपी यह मार्च लेफ्ट विंग के छात्रों की ओर से निकाले गए मार्च के जवाब में निकाल रही है. मार्च दोपहर 12 बजे आर्ट्स फैकल्टी से शुरू होकर रामजस कॉलेज – दौलतराम – एसआरसीसी – पटेल चेस्ट – से होकर आर्ट्स फैकल्टी पर खत्म होगा.
बता दें कि सोमवार को एबीवीपी छात्रों की ओर से तिरंगा मार्च निकाले जाने के बाद आज वामपंथी छात्र और शिक्षक भी विरोध में मंगलवार को मार्च निकाला था, जिसमें खालसा कॉलेज की लाल बत्ती के पास दोनों पक्षों के समर्थकों में झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने एबीवीपी के दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया बाद में उन्हें परिषद से भी निलंबित कर दिया गया.
क्या है रामजस कॉलेज विवाद ?
रामजस कॉलेज की लिटरेरी सोसाइटी ने इस सेमिनार का आयोजन किया था, जिसमें जेएनयू के उमर खालिद और शेहला राशिद को निमंत्रण दिया गया था, जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ा विरोध किया था, जिसके बाद कार्यक्रम तो रद्द कर दिया गया, लेकिन एबीवीपी और आईसा के छात्रों के बीच घमासान पैदा हो गया.