Advertisement

आज दिल्ली में जाट समुदाय के लोग करेंगे विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली : आज जाट समुदाय के लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज सुबह 11 बजे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश से बड़ी से बड़ी संख्या में जाट एकत्रित होंगे.   बिजनौर में आज जाटों की नब्ज़ टटोलने की कोशिश करेंगे पीएम मोदी   आरक्षण के […]

Advertisement
  • March 2, 2017 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज जाट समुदाय के लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज सुबह 11 बजे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश से बड़ी से बड़ी संख्या में जाट एकत्रित होंगे.
 
 
आरक्षण के मुद्दे को लेकर जाट आंदोलनकारी राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे. इसी के साथ उन्होंने संसद के घेराव करने को लेकर योजना बनाई है जिसकी तारीख का खुलासा आज प्रदर्शन के दौरान होगा. इसे लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं.
 
सरकारी नौकरी और राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के लिए जाट समुदाय के लोग आंदोलन कर रहे हैं. वहीं आज आरक्षण मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
 
गौरतलब है की पिछली सुनवाई के दौरान बीजेपी सरकार ने जाटों को पिछड़ा हुआ बताया था जिस पर याचिकाकर्ताओं ने इस दावे को गलत करार देते हुए उन्होंने कहा था की जाट पिछले समुदाय की जाति नहीं है, सरकारी नौकरी और क्लास वन में जाटों का दबदबा है.
 
 
इस मुद्दे पर अदालत ने सरकार ने वास्तविक स्थिति को स्पष्ट रूप से सामने रखने के भी निर्दश दिए थे. बता दें की हरियाणा में जाट, रोड़, बिश्नोई, त्यागी, जट सिख और मुल्ला जाट को पिछड़ा वर्ग की नई कैटेगरी-सी के तहत 10 फीसदी आरक्षण दिया गया था, संबंधित विधेयक पिछले मार्च में विधानसभा में पारित हो गया था.

Tags

Advertisement