Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे संबोधित

इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे संबोधित

29वें इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का आयोजन 1 मार्च से शुरू हो चुका है. ऋषिकेश में चल रहे इस महोत्सव में आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.

Advertisement
  • March 2, 2017 3:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ऋषिकेश: 29वें इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का आयोजन 1 मार्च से शुरू हो चुका है. ऋषिकेश में चल रहे इस महोत्सव में आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. 
 
 
सूत्रों के मुताबिक पीएम इस कांफ्रेन्स के जरिए लोगों से दोपहर 12 बजे बात करेंगे. यह फेस्टिवल 1 से 7 मार्च तक चलेगा. 29वें इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का उद्धघाटन बुधवार को उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने किया था. इस साल हो रहे इस महोत्सव में 20 देशों से लगभग 70 देशी-विदेशी साधक हिस्सा ले रहे हैं. 
 
 
इस फेस्टिवल को आयुष मंत्रालय, उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड, परमार्थ निकेतन और गढ़वाल मंडल विकास निगन की ओर से आयोजित किया जा रहा है.  इस फेस्टिवल में पूरे हफ्ते योग पर अलग- अलग सेशन आयोजित किए जाएंगे
 
लोगों को पीएम का बेसब्री से इंतजार
इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग साधकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दुनिया भर से आए योग साधकों से बातचीत करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां भी पूरी हो गई हैं साथ ही लोग पीएम को सुनने के लिए उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  इसके साथ ही इस महोत्सव में योग के कई रंग तो देखने को मिलेंगे, साथ ही सैकड़ों योगगुरु एक साथ साधना करते नज़र आएंगे

Tags

Advertisement