Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना भर्ती परीक्षा: पेपर लीक मामले में भारतीय सेना के तीन हवलदार क्लर्क की जल्द होगी गिरफ्तारी

सेना भर्ती परीक्षा: पेपर लीक मामले में भारतीय सेना के तीन हवलदार क्लर्क की जल्द होगी गिरफ्तारी

मुंबई के पास ठाणे पुलिस जल्द ही सेना भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में भारतीय सेना के तीन हवलदार क्लर्क को गिरफ्तार करने वाली है. तीनो क्लर्क रविंदर कुमार,धर्मवीर सिंह और निगम कुमार पांडेय हैं. इन पर आरोप है की ये तीनों पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी संतोष शिंदे को परीक्षा के सवाल बेचा करते थे.

Advertisement
  • March 1, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ठाणे: मुंबई के पास ठाणे पुलिस जल्द ही सेना भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में भारतीय सेना के तीन हवलदार क्लर्क को गिरफ्तार करने वाली है. तीनो क्लर्क रविंदर कुमार,धर्मवीर सिंह और निगम कुमार पांडेय हैं. इन पर आरोप है की ये तीनों पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी संतोष शिंदे को परीक्षा के सवाल बेचा करते थे.
 
 
फिलहाल तीनो आरोपी नागपुर में सेना की हिरासत में हैं. ठाणे पुलिस इस मामले में सेना से लगातार संपर्क में है और तीनो को गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही कोर्ट से जरूरी आदेश लेगी. सेना ने तीनो आरोपीओ को ठाणे पुलिस के हवाले करने का भरोसा दिया है. 
 
 
वहीं इस मामले में पुणे की पुलिस कमिश्नर रश्मि शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही संतोष शिंदे और धनाजी जाधव समेत 8 लोगों को अरेस्ट किया गया था. धनाजी जाधव पर पहले भी आर्मी का पेपर लीक करने का मामला दर्ज हो चुका है. सूत्रों का मानना है कि पेपर लीक कराने में आर्मी के ही किसी बड़े अफसर का हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने हर कैंडिडेट से प्रशन पत्र के लिए 3 लाख रुपए लिए थे. 
 
 
बता दें कि रविवार तड़के ठाणे पुलिस ने पुणे, नागपुर और गोवा में छापेमारी कर के सेना भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 18 लोगो को गिरफ्तार किया था जो परीक्षा के सवाला बेच रहे थे. बाद में पुलिस ने तीन और लोगो को इस मामले में गिरफ्तार किया था.
 
 
पुलिस के मुताबिक इस मामले का मुख्य आरोपी संतोष शिंदे को प्रशन पत्र व्हाट्सअप पर सेना के यही तीन हवालदार क्लर्क भेजा  करते थे. बाद में संतोष शिंदे अपने बाकी के साथियों को ये प्रशन पत्र भेज दिया करता था.

Tags

Advertisement