दिल्ली. रामजस कॉलेज मे हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया में छिड़ी जंग में जेएनयू के विवादित नेता उमर खालिद भी कूद गए हैं.
उमर खालिद ने पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग को निशाने पर लेते हुए लिखा फेसबुक में लिखा है कि सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं न कि भारत का.
खालिद ने लिखा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के वह छात्र जो सड़क पर उतरे हैं वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे भारत की जो समानता, न्याय और आजादी पर आधारित है.
गौरतलब है कि डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर की एक पोस्ट के पर सहवाग ने इसका जवाब दिया था.गुरमेहर कौर ने पहले लिखा कि उनके पापा को कारगिल ने नहीं वार ने मारा है.
इसके बाद रामजस कॉलेज में हुए विवाद के बाद उन्होंने एक तख्ती के साथ एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि मैं शहीद की बेटी हूं मैं एबीवीपी से नहीं डरती हूं.
उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई. जिसमें नेताओं से लेकर बॉलीवुड के स्टार भी कूद गए.
इसी कड़ी में वीरेंद्र सहवाग ने भी एक फोटो शेयर की जिसमें वह तख्ती लेकर खड़े हैं और लिखा है कि दो बार तिहरे शतक उन्होंने नहीं मेरे बैट ने बनाए हैं.
सहवाग के इस पोस्ट पर जावेद अख्तर, पहलवान योगेश्वर दत्त और कई जाने-माने लोग कूद पड़े. पूर्व क्रिकेटर के इस पोस्ट को एबीवीपी के छात्रों ने भी खूब शेयर किया था.
अब देखने वाली बात ये होगी कि जेएनयू के छात्र नेता और देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद के इस पोस्ट पर सहवाग क्या प्रतिक्रिया देते हैं.