नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टूडेंट गुरमेहर कौर की ओर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद से ही जहां कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की ओर से इस मुद्दे पर ट्वीट करने के बाद अब क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपने विचार रखे हैं.
गंभीर ने गुरमेहर के पक्ष में ट्वीट करते हुए कहा है कि देश में हर किसी के पास विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, हर कोई अपने विचार रख सकता है. गंभीर ने इस मुद्दे पर एक वीडियो जारी करते हुए यह बात कही.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘देश में हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता निरपेक्ष रूप से प्राप्त है, यह बात समझना जरूरी है और इसे अपने नीजि जीवन में उतारना भी बेहद जरूरी है.’
गंभीर की ओर से पोस्ट की गई वीडियो में कहा गया है, ‘मेरे मन में देश के जवानों के लिए अपार इज्जत है. वह सभी हमारे देश और हमारे लिए बहुत कुछ करते हैं, इसके लिए मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन हाल ही में हुई घटना ने मुझे काफी निराश किया है. हम एक आजाद देश में रहते हैं, हम सभी के पास अपने विचार रखने की आजादी है. अगर एक शहीद की बेटी यह संदेश देती है कि शांति से रहना चाहिए या अपनी बात सबके सामने रखती है तो उसे भी पूरा अधिकार है अपने विचार रखने का, ऐसे में शहीद की बेटी का मिलकर मजाक उड़ाना सही नहीं है. भारत के अन्य नागरिकों की तरह उसके पास भी अपने विचार रखने की आजादी है, भले ही उसके विचारों से कोई सहमत हो या नहीं, लेकिन इस तरह से मजाक उड़ाना सही नहीं.’
बता दें कि कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने संदेश दिया था कि उनके पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा है. जिसे लेकर क्रिकेटर सहवाग ने भी गुरमेहर के विरोध में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह एक प्लेकार्ड लेकर खड़े हैं और कह रहे हैं कि मैंने देश के लिए तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया है.’
यहां भी पढ़ें- रामजस कॉलेज मामला: ABVP के छात्रों ने निकाला ‘तिरंगा मार्च’
हालांकि बाद में सहवाग ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर सफाई दी थी कि उन्होंने ऐसा गुरमेहर के मामले में नहीं किया था. उन्होंने कहा, ‘हर किसी के पास अपनी बात रखने का अधिकार है.’
यहां भी पढ़ें- रामजस कॉलेज मामला: ABVP के छात्रों ने निकाला ‘तिरंगा मार्च’