JNU केस: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कन्हैया का नाम नहीं !

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर विश्वविद्यालय कैंपस में देशविरोधी नारे लगाने के आरोपों को साबित करने में दिल्ली पुलिस नाकाम रही. इस मामले में कन्हैया को क्लीन चिट दे दी गई है.

Advertisement
JNU केस: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कन्हैया का नाम नहीं !

Admin

  • March 1, 2017 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर विश्वविद्यालय कैंपस में देशविरोधी नारे लगाने के आरोपों को साबित करने में दिल्ली पुलिस नाकाम रही. इस मामले में कन्हैया को क्लीन चिट दे दी गई है.
 
सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जो चार्जशीट की ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंपी गई है उसमें कन्हैया का नाम नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में कन्हैया के खिलाफ सबूत नहीं है. हालांकि रिपोर्ट में उमर खालिद और अनिर्बाण का नाम है. 
 
कन्हैया पर आरोप लगा था कि उन्होंने पिछले साल 9 फरवरी को यूनिवर्सिटी कैंपस में देशविरोधी नारे लगाए हैं, इस मामले में एक साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद पुलिस ने चार्जशीट की ड्राफ्ट रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी है. 
 
 
पुलिस ने कन्हैया के मामले में अभी जांच बंद नहीं की है. रिपोर्ट्स है कि पुलिस ने कन्हैया के मामले में अंतिम फैसला कोर्ट पर छोड़ दिया है कि आरोप तय किए जाए या नहीं. हालांकि चार्जशीट में कहीं नहीं लिखा है कि कन्हैया ने देश विरोधी नारे लगाए हैं, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि उन्होंने कार्यक्रम और देशविरोधी नारेबाजी को रोकने के लिए कुछ नहीं किया.
 
 
वहीं अनिर्बाण और खालिद पर आरोप है कि जेएनयू में 9 फरवरी 2016 को हुए कार्यक्रम में उन दोनों का कहीं न कहीं हाथ है. पुलिस का कहना है कि संसद पर हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के प्रति हमदर्दी के मकसद से खालिद के पास पोस्टर थे.
 
पुलिस की चार्जशीट में 40 वीडियो क्लिप की फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है जिसके जरिए ये साबित करने की कोशिश की गई है कि 9 फरवरी को जेएनयू में देशविरोधी नारे लगे थे.

Tags

Advertisement