नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के सीएम रहे कलिखो पुल की पत्नी ने पति के आरोपों की जांच के लिए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की है. उनकी विधवा पत्नी दांग्वीसाई पुल ने कल यानी मंगलवार को उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की.
उन्होंने उप राष्ट्रपति को एक पत्र दिया. पत्र में उन्होंने जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने मामले की जांच स्वतंत्र SIT से कराने की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि तथाकथित 60 पन्नों के सुसाइड नोट में पूर्व मुख्यमंत्री ने उन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के ‘गंभीर आरोप’ लगाए हैं.
उनके साथ प्रशांत भूषण, हर्ष मंदर, अंजलि भरद्वाज और योगेन्द्र यादव जैसे जाने माने वकील और सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता भी थे. बता दें कि अरुणांचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी. उनका शव उनके घर में पंखे से लटका मिला था. उनकी मौत की खबर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी.
पुल 19 फरवरी, 2016 से 13 जुलाई, 2016 तक अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. बता दें कि पुल बीजेपी की मदद से सीएम बने थे, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें पद छोड़ना पड़ा. कहा जा रहा है था कि सत्ता जाने के बाद से ही कालिखो मानसिक डिप्रेशन से गुजर रहे थे.