श्रीनगर. कश्मीर में घाटी में 7 महीने बाद दोबारा स्कूलों में रौनक दिखाई दी है. हिजबुल के पोस्टर ब्वाय बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में हिंसा और पत्थरबाजी शुरू हो गई थी. इन घटनाओं में कई स्कूलों को भी निशाना बनाया गया.
हालात बिगड़ते देख जम्मू-कश्मीर सरकार ने जाड़े की छुट्टियां घोषित कर दी थीं. हालांकि बाद में हिंसा में कुछ कमी आ गई थी लेकिन भीषण बर्फबारी के चलते वहां पर स्कूल खोले न जा सके. लेकिन अब मौसम साफ हो गया है और धूप भी खिलने लगी है.
इसको देखते हुए सरकार ने फिर से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी. वहीं छात्रों और अभिभावकों को भी उम्मीद है कि यह साल उनकी पढ़ाई के लिए अच्छा साबित होगा और कोई रुकावट नहीं आएगी. काफी दिनों स्कूल पहुंचे बच्चे काफी खुश दिखाई दिए.
आपको बता दें कि पिछले साल जब हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था तो पूरे कश्मीर घाटी में हिंसा और पथराव का दौर शुरू हो गया था. कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया और भीड़ को काबू करने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल किया गया.
इसकी फायरिंग में लोग बुरी तरह घायल हो गए और इनमें से कई लोग अंधे भी हो गए. हालांकि इस दौरान सुरक्षाबल भी काफी संख्या में घायल हुए थे. पैलेट गन के इस्तेमाल का मुद्दा संसद में भी उठाया गया था.