नई दिल्ली : हिंदुस्तान के कोने-कोने में साईं के भक्त हैं. सबकी भक्ति का तरीका अपना-अपना. लेकिन, साईं के कुछ भक्त ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर कहना पड़ रहा है, ओह माय गॉड!
साईं के एक भक्त ने ऐसा ही कुछ किया है. यूं तो साईं के दरबार में जो भी भक्त आता है, वो वहीं का होकर रह जाता है. साईं की जो छवि आंखों में होती है, उसी छवि के साथ बार-बार दरबार में आते हैं भक्त.
कुछ उसी तरह ये भक्त भी साईं के दरबार में बार-बार आया. पहले मन्नत मांगी, फिर प्रसाद खाया और ध्यान लगाया. लेकिन, साईं के इस भक्त ने उन्हीं के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है. साईं के दरबार में इतना बड़ा धोखा आज से पहले कभी नहीं हुआ होगा. इस भक्त ने साईं दरबार में क्या किया ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘साक्षात् साईं से ‘फ्रॉड”. वीडियो में देखें पूरा शो.