Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश के पहले ‘हेलीपोर्ट’ की दिल्ली में शुरुआत, 2499 रुपये में लें उड़ान का मजा

देश के पहले ‘हेलीपोर्ट’ की दिल्ली में शुरुआत, 2499 रुपये में लें उड़ान का मजा

वैसे तो हमारे देश में अंतर्राष्ट्रीय हवाई, राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अलावा अन्य हवाई अड्डों को मिलाएं तो तकरीबन 57 हवाई अड्डे मौजूद हैं लेकिन इस बीच दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 36 में एक हैलीपोर्ट का निर्माण पवन हंस हेलीकॉप्टवर्स लिमिटेड ने किया है.

Advertisement
  • February 28, 2017 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: वैसे तो हमारे देश में अंतर्राष्ट्रीय हवाई, राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अलावा अन्य हवाई अड्डों को मिलाएं तो तकरीबन 57 हवाई अड्डे मौजूद हैं लेकिन इस बीच दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 36 में एक हैलीपोर्ट का निर्माण पवन हंस हेलीकॉप्टवर्स लिमिटेड ने किया है.
 
99.27 करोड की लागत से बना भारत का यह पहला एकीकृत हैलीपोर्ट है. इसका कुल 25 एकड़ में से एक लाख वर्ग फीट में निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री पी. अशोक गजपति राजू, केन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत सिंहा के साथ पवन हंस हेलीकॉप्टवर्स लिमिटेड के सीएमडी डॉ बी पी शर्मा ने किया.
 
कारोबार भी होगा जनरेट
केन्द्रीय राज्य नागर विमानन मंत्री जयंत सिंहा ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत में बताया कि यह एक अच्छी शुरुआत है और इसे आगे तक लेकर जाना है. आने वाले वक्त में यहां से कारोबार भी जनरेट किया जायेगा. वहीं पवन हंस हेलीकॉप्टवर्स लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर बी पी शर्मा का कहना है कि हैलीपोर्ट को लाइसेंस मिल चुका है और यहां पर काम करने वाले सभी लोग लाइसेंसी है.
 
उड़ान का मजा
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 28 तारीख को इसका अनावरण करना था लेकिन व्यस्तता के कारण वो नहीं आ पाए. इस हेलीपोर्ट की खास बात यह है कि इससे देश की राजधानी दिल्ली के दर्शन भी बखूबी हो पाएंगे. महज 2499 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान कर ग्राहक हेलीकॉप्टर की उड़ान का मजा ले सकेंगे.
 
सोलह हेलीकॉप्टर 
उड़ान के साथ ग्राहक को खाना पीना भी मिलेगा. इससे पंद्रह से बीस मिनट में दिल्ली के कई इलाकों जैसे अक्षरधाम, लालकिला, यमुना नदी को देख सकते है. दूर से ही इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन और कुतुब मीनार के भी दीदार होंगे. इस हेलीपोर्ट को टूरिज्म और हेल्थ के लिहाज से एक बड़ा और सकारात्मक कदम माना जा रहा है. यहां करीब सोलह पवनहंस हेलीकॉप्टर मौजूद रहेंगे.
 
अप्रैल से भरें उड़ान
रोहिणी हैलीपोर्ट को एक विकल्प के तौर पर भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है. जब इंदिरा गांधी एयरपोर्ट व्यस्त होगा तो यहां पर हैलीकाप्टर लैंड करा सकते है. इसके लिए प्रति लैंडिंग के हिसाब से 8 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. अप्रैल के महीने से हेलीकॉप्टर की सेवाएं पूरी तरह आम लोगों के लिए शुरु कर दी जाएगी.

Tags

Advertisement