Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा नोटबंदी का असर, तीसरी तिमाही में 7 फीसदी रही विकास दर

अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा नोटबंदी का असर, तीसरी तिमाही में 7 फीसदी रही विकास दर

मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी 7 फीसदी रही है. गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद उम्मीद की जा रही थी कि देश की विकास दर प्रभावित होगी.

Advertisement
  • February 28, 2017 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी 7 फीसदी रही है.
गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद आशंका थी की देश की विकास दर प्रभावित होगी. कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भी नोटबंदी के बाद भारत की विकास दर प्रभावित होने का अनुमान लगाया था.
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन यानी सीएसओ की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक तीसरी तिमाही में जीडीपी 7 फीसदी की दर से बढ़ी है.
आपको बता दें कि सीएसओ जीडीपी वृद्धि के अग्रिम आंकड़े फरवरी के पहले सप्ताह में पेश करता रहा है, लेकिन इस साल आम बजट पहली फरवरी को पेश किया गया इसलिये सीएसओ ने ये आंकड़े अब जारी किए हैं.
साल 2017 के तीसरी तिमाही के आंकड़ों से केंद्र में बीजेपी सरकार को बड़ी राहत मिली है क्योंकि नोटबंदी के समय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि इस फैसले से देश को अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान होने वाला है.
इसके बाद के पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर फैसला वापस लेने का दबाव बनाने लगा था और सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन शुरू किया किया.
 
 

Tags

Advertisement