हत्या करने के नए तरीके इजाद कर रहा ISIS

नई दिल्ली: दुर्दांत आतंकी संगठन ISIS वर्ष 2014 से सुर्खियों में है, यह आतंकी संगठन बेरहमी से हत्या करने की वजह से दुनियाभर में कुख्यात है. हालांकि अमेरिका, रूस, ब्रिटेन समेत दुनिया के करीब 60 देश संगठित होकर इसके खिलाफ जमीनी और आसमानी कार्रवाई कर रहे हैं और इसके परिणाम भी सामने आए हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक बीते 1 साल में यह आतंकी संगठन काफी कमजोर हुआ है और इस समय हथियारों की कमी व आर्थिक तंगी झेल रहा है. ऐसे में जहां इस संगठन के आतंकी पहले बम-बारूद व गोलीबारी कर हत्याकांड को अंजाम दिया करते थे उन्होंने अब इसके तौर तरीके बदल दिये हैं.
ड्रोन बम से आतंकी हमला !
संभवत ISIS दुनिया का पहला ऐसा आतंकी संगठन है, जो ड्रोन को हथियार की तरह प्रयोग कर रहा है. हाल में ISIS आतंकियों ने कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें ड्रोन से हमला करता हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि पहले दो आतंकी ड्रोन को हमले के लिए तैयार करते हैं. फिर ड्रोन को आसमान में उड़ा देते हैं, इसके बाद ड्रोन से जमीन पर बम गिरते हुए दिख रहे हैं. इन हमलो में आम लोगों व इराकी सैनिकों की मौत भी हुई. और हमला होने के बाद जमीन पर मौजूद लोग भागते हुए दिखते हैं.
जानकारों का मानना है कि आतंकी ड्रोन का इस्तेमाल अपनी सुविधा व कम जोखिम की वजह से कर रहे हैं. ड्रोन हमले में आतंकी की जान जाने का खतरा न के बराबर होता क्योंकि इसे रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जाता है, इस तरह ड्रोन से हमले करने का प्रचलन ISIS आतंकियों में तेजी से बढ रहा है. एक बार तो ड्रोन को मार गिराने और उसकी जांच के दौरान दो इराकी सैनिकों की मौत भी हो गई थी.
पशुओं को फिदायीन बनाया !
लश्कर ए तैय्यबा, तालिबान, हक्कानी नेटवर्क या फिर अन्य कोई भी आतंकी संगठन हो. फिदायीन हमले की प्रवृति इनमें हमेशा से देखी गई. लेकिन चार कदम आगे निकलते हुए ISIS आतंकी पशुओं को भी फिदायीन बना रहे हैं. दो रोज पहले इराकी सैनिकों ने मोसुल के निनेवाह प्रांत से एक ऐसे पपी (कुत्ते के पिल्ले) को पकड़ा था जिसके शरीर पर बारूद बंधा मिला.
सैनिक समय से बारूद हटाने में कामयाब रहे. लेकिन जांच में सामने आया कि बम धमाके के इरादे से उसे आबादी वाले इलाके में भेजा गया था. इससे जघन्य अपराध भला क्या हो सकता है. कि आतंकी अब पशुओं और जानवरों को बतौर हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे पहले इराकी सैनिकों को एक मुर्गा मिला था जिसमें टाइम बम लगाया गया था.
बगदादी के खूनी खिलौने !
हथियार और पैसों की तंगी झेल रहा आतंकी संगठन बम धमाकों के लिए बच्चों के खिलौनों का भी इस्तेमाल कर रहा है. अक्टूबर 2016 में आतंकियों की इस साजिश का पता चला था. तब इराकी सेना ने टेडी बियर व टॉय ट्रक आतंकियों से छुड़ाये गये क्षेत्रों से बरामद किये थे. इन खिलौनों को बम लगाकर हथियार बनाया गया था. जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था. आतंकियों ने ऐसा नए तरीके से आतंकी हमला करने के लिए किया था.
अपाहिज आतंकियों पर दांव !
बगदादी के लिए लड़ते हुए ऐसे सैंकड़ों आतंकी हैं जो अपने हाथ-पैर गंवा चुके हैं. ऐसे आतंकी अब मोर्चे पर लड़ने के लायक नहीं हैं. लेकिन बगदादी ने हमलों के लिए इनपर भी दांव लगा दिया है. ISIS के प्रोपेगैंडा वीडियो में एक अपाहिज आतंकी को कार में बिठाकर फिदायीन हमले के लिए भेजा जा रहा है. बाद में आतंकी एक एक इमारत के पास जाकर बम धमाके में मारा जाता है. यह अकेला ऐसा वीडियो नहीं है. इसी तरह अपाहिज आतंकियों को फिदायीन हमले के लिए भेजा जाता है.
टैंक से कुचलकर बंधक को मारा
ISIS की क्रूरता किसी से छिपी नहीं है. लेकिन गोला-बारूद की कमी की वजह से आतंकी टैंक से कुचलकर बंधकों की हत्या कर रहे हैं. एक वीडियो में नारंगी कपड़े पहने एक बंधक को मारते हुए दिखाया गया है. आतंकी बंधक को टैंक से कुचलकर मारते हुए दिखाई देते हैं.
admin

Recent Posts

पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…

5 minutes ago

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर सबकी टिकी नजरें, किस तेज गेंदबाज पर भरोसा, सर्वे पर लोगों ने ये क्या बोल दिया

क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…

21 minutes ago

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…

28 minutes ago

यूपी में By-Election का खुला राज, बुर्का पहनकर हुआ फर्जी मतदान, अब बजेगा बाबा का डंका!

करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…

45 minutes ago

आ गया एग्जिट पोल! महाराष्ट्र में इस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत, इन पार्टियों को लगेगा बड़ा झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…

53 minutes ago

Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण

जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…

58 minutes ago