नई दिल्ली: गुरमेहर कौर विवाद मामले में गीतकार जावेद अख्तर भी कूद गए हैं. ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग और योगेश्वर दत्त का नाम लिए बिना जावेद अख्तर ने कहा- ‘ एक कम पढ़ा लिखा क्रिकेटर या पहलवान एक शहीद की बेटी को ट्रोल करते हैं तो समझ में आता है लेकिन पढ़े लिखे लोगों को क्या हो गया है?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में में एक सेमिनार को लेकर दो छात्र संगठनों के विवाद के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा और कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान की बेटी गुरमेहर कौर ने आरोप लगाया था कि ABVP के विरोध में आवाज उठाने पर उसे सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल रही है.
रामजस में हुई झड़प के बाद गुरमेहर कौर ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ पोस्ट डाले थे, जिसमें उसके हाथ में ABVP के विरोध के बैनर थे. साथ ही लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, युद्ध ने मारा है. छात्रा ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारी धमकियां मिल रही हैं.
गुरमेहर के इस ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी लेते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमे वो एक तख्ती लिए नजर आ रहे थे जिसमें लिखा था मैने दो तीहरा शतक नहीं मारा बल्कि मेरे बल्ले ने मारा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर दो धड़ा आपस में बंट गया. एक जो सहवाग के समर्थन में है और दूसरा जो गुरमेहर का समर्थन कर रहा है.