नई दिल्ली : कैब कंपनी उबर ने टॉप अधिकारी अमित सिंहल को नौकरी से निकाल दिया है. उन्हें पिछली कंपनी के यौन शोषण का मामला एक बार फिर उजागर होने के बाद नौकरी से निकाला गया है.
उबर के प्रवक्ता ने बताया कि उन पर पुरानी कंपनी अल्फाबेट इंक (गूगल) में यौन शोषण के आरोप लगे थे. इस पहले गूगल में काम करने के दौरान उन पर यौन शोषण का आरोप लगा था. लेकिन उन्होंने यहां ज्वाइन करने को दौरान इस बात को छुपाए रखा.
बता दें कि उन्हें ऐसे समय में निकाला गया है जब उबर खुद अपने ऑर्गेनाइजेशन में इस तरह के आरोपों की जांच कर रही है. उबर टेक्नोलॉजी ने अपने सीनियर एग्जीक्यूटिव अमित सिंघल को रिजाइन करने के लिए कहा था.
अमित सिंहल ने इस मामले में अपनी सफाई दी है. उन्होंने इस तरह के किसी भी बर्ताव से इनकार किया है. सिंघल जनवरी में उबर से जुड़े थे. बता दें कि इससे पहले सिंहल गूगल की सर्च डिवीजन में थे.
पिछले हफ्ते उबर ने अमेरिका के पूर्व अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर को कंपनी में महिलाओं की ओर से किए गए दावों का रिव्यू करने के लिए अप्वाइंट किया था.