जम्मू : इन दिनों जम्मू-कश्मीर में बारिश और भारी बर्फबारी के चलते मौसम काफी खराब चल रहा है जिसके चलते हालात काफी खराब हो गए हैं. मेहड़ इलाके में देर रात एक बड़ी चट्टान का टुकड़ा गिरने से राजमार्ग बंद हो गया.
प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द राजमार्ग को साफ करने का संचालन शुरू हो गया है. मौसम खराब होने के कारण राजमार्ग का रास्ता साफ होने की उम्मीद कम हो गई है.
जगह-जगह पर पिछले काफी समय से भूस्खलन की समस्या देखने को मिल रही है जिस कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है.
राजमार्ग को बंद कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह का हादसा या नुकसान न हो. यह राजमार्ग 300 किलोमीटर से अधिक लंबा है जिस वजह से बारिश और बर्फबारी के चलते ये रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है.