Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुरमेहर को रेप की धमकी मामले में FIR दर्ज, साइबर सेल करेगी जांच

गुरमेहर को रेप की धमकी मामले में FIR दर्ज, साइबर सेल करेगी जांच

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से विवादों में आई छात्रा गुरमेहर कौर को मिली रेप की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement
  • February 28, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से विवादों में आई छात्रा गुरमेहर कौर को मिली रेप की धमकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
 
पुलिस ने धारा 354A, 506 और 66 IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच साइबर सेल की टीम करेगी. बता दें कि गुरमेहर ने एबीवीपी पर रेप की धमकी देने का आरोप लगाया था. वहीं खबर आ रही है कि गुरमेहर अब दिल्ली छोड़कर अपने घर जालंधर लौट चुकी हैं, इस बात की पुष्टी उनकी मां ने की है. 
 
 
गुरमेहर ने आज सुबह ही जानकारी दे दी थी कि अब वह कैंपेन से अलग हो चुकी हैं. उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर कहा था, ‘मैं अभियान से खुद को अलग करती हू्ं. सभी को बधाई. मैं निवेदन करती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दें. मुझे जो कहना था कह दिया. यह अभियान स्टूडेंट्स के लिए है मेरे लिए नहीं. प्लीज इस अभियान में बड़ी संख्या में आप लोग जाइए. बेस्ट ऑफ लक.’
 
 
बता दें कि सोमवार को एबीवीपी छात्रों की ओर से तिरंगा मार्च निकाले जाने के बाद आज वामपंथी छात्र और शिक्षक भी विरोध में मार्च निकाल रहे हैं. मिरांडा हाउस कॉलेज की छात्राएं भी एबीवीपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

Tags

Advertisement