Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुरमेहर मामले में कूदे बड़े नेता, केजरीवाल-राहुल ने किया समर्थन तो जेटली बोले- लेफ्ट के लोगों की करनी

गुरमेहर मामले में कूदे बड़े नेता, केजरीवाल-राहुल ने किया समर्थन तो जेटली बोले- लेफ्ट के लोगों की करनी

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्रों के बीच हो रहा झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को एबीवीपी छात्रों की ओर से तिरंगा मार्च निकाले जाने के बाद आज वामपंथी छात्र और शिक्षक मार्च निकाल रहे हैं, हालांकि गुरमेहर कौर ने खुद को इस अभियान से अलग कर लिया है.

Advertisement
  • February 28, 2017 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्रों के बीच हो रहा झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को एबीवीपी छात्रों की ओर से तिरंगा मार्च निकाले जाने के बाद आज वामपंथी छात्र और शिक्षक मार्च निकाल रहे हैं, हालांकि गुरमेहर कौर ने खुद को इस अभियान से अलग कर लिया है.
 
एबीवीपी के खिलाफ लगातार ऑनलाइन कैंपेन चलाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर लगायात ट्रोल किया जा रहा है. देश के बड़े नेता भी अब गुरमेहर कौर के मामले में कूद पड़े हैं.
 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में कहा कि भय और अत्याचार के खिलाफ की लड़ाई में वह छात्रों के साथ खड़े हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पूरा मामला बीजेपी की करनी है, ये लोग हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं. 
 
 
इस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कुछ यूनिवर्सिटी में अलगाववादियों और अल्ट्रा लेफ्ट के लोग देश विरोधी कामों को अंजाम दे रहे हैं.
 
 
वैंकेया नायडू ने कहा है कि इस पूरे मामले पर कांग्रेस तनाव फैला रही है. वहीं किरण रिजिजू ने कहा है कि गुरमेहर कौर का दिमाग प्रदूषित किया जा रहा है, कौन ऐसा कर रहा है. 
 
स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर कहा कि क्या पुलिस इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए कोई उदाहरण पेश करेगी. वहीं रॉबर्ट वाड्रा ने इस पूरे मामले में कहा, ‘ये बेहद शर्मनाक है कि एक सभ्य महिला को सम्मानित लोग ट्रोल कर रहे हैं.’ 
 
इस मामले में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत के लिए दो तीहरे शतक नहीं बनाए, मेरे बल्ले ने बनाया है.’ 
 
क्या कहा था गुरमेहर ने ?
बता दें कि रामजस कॉलेज में जेएनयू के छात्र और देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद के सेमीनार रद्द होने के विरोध में उमड़े विवाद के बाद से ही गुरमेहर सोशल मीडिया में एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं. उनका कहना है कि वह वह एबीवीपी से नहीं डरतीं.
 
उनका कहना है कि वो एबीवीपी जैसे किसी भी संगठन से ना तो डरती है और ना ही वो उनके सामने झुकेंगी. गुरमेहर कौर ने कहा कि मेरे पापा ने देश की रक्षा की खातिर अपने सीने पर गोली खाई थी. जिसके लिेए अब वह भी तैयार हैं. गुरमेहर के अभियान को जहां काफी लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं उनका विरोध भी किया जा रहा है.
 
 

Tags

Advertisement