नई दिल्ली : देश के पहले हेलिपोर्ट का आज उद्घाटन किया जा रहा है. राजधानी दिल्ली के रोहिणी में बना देश का पहला हेलिपोर्ट आज देश को समर्पित कर दिया जाएगा, जिसके बाद से कहा जा रहा है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बोझ थोड़ा कम हो जाएगा.
रोहिणी के सेक्टर 36 में बने हेलिपोर्ट का उद्घाटन आज सुबह 11:30 बजे नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू करेंगे. इस उद्घाटन समारोह में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, बीजेपी सांसद उदित राज और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल मौजूद रहेंगे.
रोहिणी में बने इस एयरपोर्ट से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा जैसे राज्यों के लिए उड़ानें संभव हैं. कुल 25 एकड़ में बने इस हेलिपोर्ट में एक साथ करीब 10 हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने के साथ-साथ उतरने की सुविधा है.
बता दें कि हेलिपोर्ट पिछले साल ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अब तक रात में उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं किया गया था. 25 एकड़ में फैले इस हेलिपोर्ट के चार हैंगरों में कुल 20 हेलिकॉप्टर रखने की व्यवस्था है.