बुजुर्ग दंपति से मारपीट मामले में AAP विधायक का भाई गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है. दिल्ली पुलिस ने एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट के आरोप में जनकपुरी से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक राजेश ऋषि के भाई को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
बुजुर्ग दंपति से मारपीट मामले में AAP विधायक का भाई गिरफ्तार

Admin

  • February 27, 2017 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है. दिल्ली पुलिस ने एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट के आरोप में जनकपुरी से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक राजेश ऋषि के भाई को गिरफ्तार किया है. राजेश ऋषि के भाई राजीव ऋषि पर पड़ोसी बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है.
 
 
क्या है मामला ?
दरअसल पूरी घटना रविवार शाम की है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के डाबड़ी इलाके में आप विधायक के घर उनके कुछ समर्थक आए थे. समर्थकों ने अपनी गाड़ियां आसपास के लोगों के घरों के आगे खड़ी कर दी थी, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत हो रही थी. पड़ोसी वीरेन्द्र तलवार ने जब विधायक के भाई राजीव ऋषि से कार हटाने की गुजारिश की तो राजीव ऋषि ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट शुरू कर दी. इधर आप विधायक राजेश ऋषि अपने भाई के बचाव में दलील दे रहे हैं कि झगड़ा उनके पड़ोसियों ने शुरु किया. 
 
 
दिल्ली सरकार के विवादित मंत्री !
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब तक उसके करीब दर्जन भर विधायक अलग अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. 6 सदस्यों वाले केजरीवाल मंत्रिमंडल में से अब तक तीन मंत्रियों को बेहद गंभीर आरोपों के बाद मंत्री पद गंवाना पड़ा है. इनमें सबसे विवादित रहे हैं दिल्ली के पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार.
 
 
संदीप कुमार का नाम सेक्स सीडी स्कैंडल में सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके अलावा केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा दिल्ली सरकार के एक और मंत्री असीम अहमद खान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. असीम अहमद खान केजरीवाल सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे. भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था.
 
 
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि के भाई की गिरफ्तारी और दिल्ली एमसीडी चुनाव का सीधा कनेक्शन है. एमसीडी चुनाव में टिकट पाने के लिए विधायक राजेश ऋषि के पास बड़ी संख्या में दावेदार समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से विधायक के घर के आसपास लगातार पार्किंग की समस्या हो रही थी. पड़ोसियों ने इसे लेकर आप विधायक राजेश ऋषि से शिकायत भी की थी.
 
 
अब राजेश ऋषि के सामने भाई की जमानत से ज्यादा चिंता ये है कि कहीं पड़ोसियों का गुस्सा एमसीडी चुनाव में भारी ना पड़ जाए. उनके पड़ोसियों का आरोप है कि विधायक के घर आने वाले कार्यकर्ता गली में गाड़ी लगाकर शराब पीते हैं और हंगामा करते है.

Tags

Advertisement