Advertisement

रिटायर होगा हिंदुस्तान का ‘विराट’ योद्धा

अपनी टीवी स्क्रीन पर जो विराट तस्वीर आप देख रहे हैं. ये हिंदुस्तान के समंदर के सबसे विराट योद्धा यानी आईएनएस विराट की तस्वीर है. मैं इस वक्त आईएनएस विराट के इस वर्चुअल डेक पर खड़ा हूं. जहां से आज मैं आपको इसकी विराट गाथा सुनाने जा रहा हूं.

Advertisement
  • February 27, 2017 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अपनी टीवी स्क्रीन पर जो विराट तस्वीर आप देख रहे हैं. ये हिंदुस्तान के समंदर के सबसे विराट योद्धा यानी आईएनएस विराट की तस्वीर है. मैं इस वक्त आईएनएस विराट के इस वर्चुअल डेक पर खड़ा हूं. जहां से आज मैं आपको इसकी विराट गाथा सुनाने जा रहा हूं.
 
ये आईएनएस विराट की वर्चुअल इमेज है लेकिन अरब सागर में तीन दशकों से तैनात विराट करीब करीब ऐसा ही दिखता है. मेरे पीछे आप जो विराट का लंबा चौड़ा डेक देख रहे हैं. इस पर दो हजार से ज्यादा नौसैनिक रहते हैं और दर्जनों लड़ाकू विमान ऑपरेशन के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आज हम आईएनएस विराट की बात क्यों कर रहे हैं.
 
जी हां हिंदुस्तान के समंदर का सबसे पुराना और सबसे भरोसेमंद शूरवीर अब रिटायर होने जा रहा है. नौसेना की आन-बान और शान का सबसे बड़ा प्रतीक अब इतिहास बन जाएगा. समंदर की लहरों को चीरकर दुश्मन को बार-बार दहलाने वाला देश का दमदार जंगी जहाज आईएनएस विराट अब अलविदा कहने वाला है.
 
हिंदुस्तान के समंदर में आईएनएस विराट का योगदान कितना विराट है. उसकी ताकत और तेजी की बदौलत हिंदुस्तान ने कैसे अपने दुश्मनों पर विराट जीत दर्ज की  और नौसेना के लिए इसकी हैसियत और प्रतिष्ठा कितनी विराट है. सब बताएंगे आपको पर पहले देश के इस विराट जंगी जहाज का विराट स्वरुप देख लीजिए.
 
आईएनएस विराट यानी समंदर में चलता फिरता कोई छोटा सा शहर. इसका शानदार डेक देखिए जहां से दर्जनों लड़ाकू विमान उड़ान भर सकते हैं. सैकड़ों नौसैनिक मोर्चा संभाल सकते हैं. ये देखिए विराट पर तैनात गन जो आपात हालात में दुश्मन पर अचूक वार कर सकती है.
 
तो फिर सवाल है कि समंदर का इतना बड़ा सूरमा रिटायर क्यों हो रहा है और रिटायरमेंट के बाद क्या होगा विराट का अंजाम. ये भी बताएंगे आपको पर पहले इसकी विराट हैसियत के बारे में जान लीजिए.  INS विराट 226 मीटर लंबा और 49 मीटर चौड़ा है. इसका वजन है 28,700 टन है. इस पर एक साथ 2 हजार नौसैनिक रह सकते है. ये तो हुई आईएनएस विराट की सामरिक अहमियत की बात है.
 

Tags

Advertisement