नई दिल्ली: बीजेपी के छात्र परिषद एबीवीपी के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहरा कौर को सोशल मीडिया पर लगायात ट्रोल किया जा रहा है. इस मामले में अबतक क्या कुछ हुआ है आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
1. गुरमेहर कौर ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई. उनका आरोप है कि सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने और बलात्कार किए जाने की धमकी मिल रही है.
2. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरमेहर कौर की शिकायत के बाद कहा है कि दिल्ली पुलिस को गुरमेहर की शिकायत पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए.
3. गुरमेहर कौर के ऑनलाइन कैंपने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा ‘कौन है जो छात्रा के दिमाग को भ्रमित कर रहा है’
4. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रामजस कॉलेज विवाद मामले में वो दिल्ली पुलिस से लगातार अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो इस मामले में संयम बरतें.
5. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉर्थ कैंपस में ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन यानी आईसा के खिलाफ तिरंगा रैली का आयोजन किया. ABVP का आरोप है कि AISA ने भारत विरोधी नारेबाजी की.
6. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी इस विवाद को लेकर कहा कि रामजस कॉलेज में जिस तरह आरोपी एबीवीपी समर्थकों ने छात्रों और शिक्षकों की पिटाई की वो राइट विंग की ताकतों की सोची समझी साजिश है. उन्होंने ये भी कहा अब समय आ गया है कि इन ताकतों के खिलाफ देश एकजुट हो.
7. रियायर होने से एक दिन पहले रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद ने कहा ‘ मैं सिर्फ रामजस कॉलेज में शांति की उम्मीद कर रहा हूं. मैं रामजस कॉलेज के उज्जवल भविष्य के लक्ष्य को प्राप्त करते देखना चाहता हूं जो उसने खुद अपने लिए तय किया है.’ पिछले हफ्ते हुई घटना पर खेद जताते हुए उन्होंने कॉलेज के छात्रों से अपील की है कि वो शांति बनाए रखें.
8. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एबीवीपी हमेशा ही विवादों में रहती है. पीड़ित छात्रा की वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का असल चेहरा है और पूरे देश को इन गुंडों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.
9. रामजस कॉलेज में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली के अंबेड़कर कॉलेज ने भी कश्मीर में हुए कथित कुनन पोशपोरा मास रेप की 26वीं बरसी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
10. रामजस कॉलेज में हुए कथित एबीवीपी और आईसा के छात्रों के बीच झड़प मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अलगाववादी और लेफ्ट कुछ कैंपस में वही भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने इसे तोड़फोड़ का गठबंधन करार दिया.