नई दिल्ली: मोदी के 200 लड़ाके पाकिस्तान और चीन की ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार हैं. करीब 14 फीट लंबे ये लड़ाके एक मिनट में 40 किलोमीटर दूर से दुश्मन को स्वाहा कर सकते हैं. मेरे पीछे आप देख सकते हैं.ये इजराइल की वो मिसाइलें हैं.जो पाकिस्तान और चीन के किसी भी अटैक को नाकाम कर सकती हैं.
कौन हैं ये 14 फीट के ये 200 यहूदी और इन्हें इजराइल से भारत क्यों ला जा रहा है. बताएंगे आपको पर उससे पहले ये जान लीजिए कि अब पाकिस्तान या चीन का कोई भी लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर या ड्रोन भारत की हवाई सीमा में घुसने की जुर्रत नहीं कर पाएगा. अगर दुश्मन ने ऐसी हिमाकत की तो सिर्फ एक इशारे पर हिंदुस्तान के ये यहूदी वीर पलक झपकते बादलों को चीरते हुए आसमान में पहुंच जाएंगे और 50 किलोमीटर से भी ज्यादा की ऊंचाई पर दुश्मन का दिल दहला देंगे.
दुश्मन के गढ़ में घुसकर तबाही मचाने के लिए हिंदुस्तान के पास एक से बढ़कर एक मिसाइलों का ज़ख़ीरा है. लेकिन अगर दुश्मन का कोई लड़ाकू विमान हिंदुस्तान के आसमान में घुस आया तो क्या होगा. अब इसका बंदोबस्त भी कर लिया गया है. तैयारी कुछ ऐसी है कि अगर चीन या पाकिस्तान के किसी लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर या ड्रोन ने हिंदुस्तान का रुख किया तो उसे हवा में ही भस्म कर दिया जाएगा.
अब भारत को इजरायल से मिला है ऐसा अग्निबाण. जो सिर्फ आसमान में ही नहीं है. समंदर में भी दुश्मन के हर वार को बेकार कर देंगे. जिस तरह ये मिसाइलें एक के बाद एक टार्गेट तबाह कर रही हैं. आसमान में उड़ते लक्ष्य को खाक कर रही हैं. इसी तरह हिंदुस्तान की मिसाइल ताकत भी तुम्हारे हर हमले की धज्जियां उड़ा देगी.
अब भारत इजरायल की मदद से देश में ही ऐसी बराक मिसाइलें बनाने जा रहा है.जो दिन हो या रात आंधी हो या बरसात. किसी भी वक्त दुश्मन देश से होने वाले हमले को आसमान में ही ध्वस्त कर देंगी. बराक को सरफेस टू एयर यानी जमीन से आसमान में सटीक वार करने वाली दुनिया की बेहतरीन मिसाइलों में गिना जाता है.