नई दिल्ली : देश में शादी विवाह के सीजन के चलते सोने और चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ रही है, जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 30,000 रुपए के स्तर को पार कर गई.
‘महाशिवरात्रि’ पर्व के कारण शुक्रवार को सर्राफा बाजार बंद रहा. सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने के कारण सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के लिए बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई जिससे विदेशी बाजारों में मजबूती का रख कायम हो गया और इसका असर स्थानीय कारोबार पर दिखाई दिया.
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में लिवाली समर्थन के अभाव में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की 29,700 रुपए और 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई. बाद में वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने में चमक लौटी और सप्ताहांत में यह 295 रुपए की तेजी के साथ चार माह के उच्च स्तर क्रमश: 30,175 रुपए और 30,025 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.
सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 350 रुपये की तेजी के साथ 43,800 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 415 रुपये की तेजी के साथ 43,450 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए.