Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शॉपिंग माल की तरह छोटी दुकानें भी सातों दिन खोलने का कानून जल्द हो लागू : एसोचैम

शॉपिंग माल की तरह छोटी दुकानें भी सातों दिन खोलने का कानून जल्द हो लागू : एसोचैम

नई दिल्ली. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल यानी एसोचैम ने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि वह छोटे और मध्यम दुकानदारों को पूरे हफ्ते दुकान खोलने वाले कानून का राज्यों में पालन करवाए.

Advertisement
  • February 26, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल यानी एसोचैम ने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि वह छोटे और मध्यम दुकानदारों को पूरे हफ्ते दुकान खोलने वाले कानून का राज्यों में पालन करवाए.
एसोचैम का कहना है कि जब इस शॉपिंग मॉल्स को सातों दिन खोलने की इजाजत है तो इन छोटे दुकानदारों को क्यों इजाजत नहीं दी रही है जबकि इस सेक्टर में लाखों मजदूर जुड़े हुए हैं.
उद्योग मंडल का कहना है कि सातों दिन खोले जाने से इस परंपराग बाजार का काफी विकास होगा और उनको आधुनिक बनाया जा सकेगा.
एसोचैम ने कहा कि पिछली साल संसद में शॉप एंड एस्टेब्लिश बिल को पास किया गया है जिसके तहत छोटे दुकानदारों को सातों दिन दुकान चलाने का हक मिला है.
लेकिन राजस्थान को छोड़कर अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने इस दिशा में काम करना नहीं शुरू किया है. जबकि इसको लेकर केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को चिट्ठी लिखी जा चुकी है.
एसोचैम ने यह भी कहा है कि इस सेक्टर में लाखों मजदूर काम करते हैं उनके हितों की भी रक्षा की जानी चाहिए.
ऐसा न हो कि दुकानदार उनके बिना ओवर टाइम का पैसा दिए दिन और रात में भी काम करना शुरू कर दें. इसके अलावा इस सेक्टर से जुड़ी महिलाओं की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए.  
एसोचैम का मानना है कि अगर छोटे दुकानें भी मालों की तरह 24 घंटे और सातों दिन खुलने लगेंगी तो भारतीय परंपरागत बाजार में रौनक आ जाएगी और इससे उनको आधुनिकता से भी जोड़ा जा सकेगा.
 

Tags

Advertisement