Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव प्रचार के दौरान नेता न दें भड़काऊ भाषण- चुनाव आयोग

चुनाव प्रचार के दौरान नेता न दें भड़काऊ भाषण- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने नेताओं से कहा है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान संयम बरतें. आयोग नेताओं के आचार संहिता उल्लंघन से नाराज है. आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काना एक खराब चलन है. बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेता लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं.

Advertisement
  • February 26, 2017 5:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने नेताओं से कहा है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान संयम बरतें. आयोग नेताओं के आचार संहिता उल्लंघन से नाराज है. आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काना एक खराब चलन है. बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेता लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं.
 
आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले बयान का संज्ञान लेते हुए यह बात कही है. आयोग ने यह बात कल यानी शनिवार को सभी रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को लिखे पत्र में कहा है. पत्र में आयोग ने कहा है कि इससे पहले जारी किए गए आदेशों के ठीक परिणाम नहीं मिले हैं.
 
आयोग ने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी जिक्र किया जिसमें धर्म के आधार वोट न मांगने की बात कही गई थी. बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि  नेता धर्म के आधार पर वोट न मांगे.
 

 

Tags

Advertisement