राम मंदिर निर्माण का रास्ता नहीं निकला तो फिर होगा प्रचंड आंदोलन: विनय कटियार

यूपी चुनाव के पांचवें चरण से ठीक पहले बीजेपी नेता विनय कटियार ने एक बार फिर राम मंदिर का राग छेड़ दिया है. कटियार ने कहा कि सूबे में बीजेपी की सरकार बनते ही भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर मंदिर का निर्माण का रास्ता नहीं निकला तो प्रचंड आंदोलन होगा.

Advertisement
राम मंदिर निर्माण का रास्ता नहीं निकला तो फिर होगा प्रचंड आंदोलन: विनय कटियार

Admin

  • February 25, 2017 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी चुनाव के पांचवें चरण से ठीक पहले बीजेपी नेता विनय कटियार ने एक बार फिर राम मंदिर का राग छेड़ दिया है. कटियार ने कहा कि सूबे में बीजेपी की सरकार बनते ही भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर मंदिर का निर्माण का रास्ता नहीं निकला तो प्रचंड आंदोलन होगा. उन्होंने ये बयान यूपी के फैजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था.
 
 
क्या कहा कटियार ने ?
कटियार ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तीन प्रकार से बन सकता है. पहला कोर्ट का आदेश से, दूसरा संसद में कानून और तीसरा आम सहमति से. इसके बाद भी अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं बना तो प्रचंड आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा राम लला याद रहते हैं और बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है इसी वजह से किसी कानून के जरिए राम मंदिर बनाने की राह मुश्किल हो रही है.
 
 
बीजेपी सांसद कलराज मिश्र ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर कहा है कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय मुद्दा है. राम मंदिर बनाने के लिए बीजेपी संविधान के अनुसार प्रतिबद्ध है, यह एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है.

Tags

Advertisement