Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ENBA अवार्ड में बजा ITV नेटवर्क का डंका, अलग-अलग कैटेगिरी में मिले 7 अवार्ड

ENBA अवार्ड में बजा ITV नेटवर्क का डंका, अलग-अलग कैटेगिरी में मिले 7 अवार्ड

आपके अपने न्यूज चैनल इंडिया न्यूज को प्रतिष्ठित एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवार्ड 2016 में दो कैटेगिरी में अवार्ड मिला है. BARC इंडिया बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम कैटेगरी में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम घर एक सपना को चुना गया.

Advertisement
  • February 25, 2017 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: आपके अपने न्यूज चैनल इंडिया न्यूज को प्रतिष्ठित एक्सचेंज फॉर मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवार्ड 2016 में दो कैटेगिरी में अवार्ड मिला है. BARC इंडिया बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम कैटेगरी में इंडिया न्यूज के कार्यक्रम घर एक सपना को चुना गया.

अपने इस शो में इंडिया न्यूज़ की प्रोड्यूसर कम एंकर शिल्पी डुडेजा रियल स्टेट से जुड़ी बेस्ट डील और समस्याओं से दर्शको को वाकिफ कराती हैं. इंडिया न्यूज के एक और खास शो ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड को बेस्ट इन डेप्थ सीरीज का ENBA अवार्ड मिला है. वहीं इंडिया न्यूज के एमडी कार्तिकेय शर्मा  न्यूज टेलिविजन सीईओ ऑफ दी ईयर का अवार्ड मिला है.

ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड बिहार की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को बयां करने वाला है. इस शो में बताया गया था कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था किस हद तक लचर हो गई है. शो में स्कूल जाकर शिक्षकों और बच्चों से सवाल पूछे गए थे. 

आईटीवी नेटवर्क  के ही चैनल न्यूज एक्स को आईटीवी के ही इंग्लिश न्यूज चैनल न्यूज एक्स ने भी अपना लोहा मनवाया है. न्यूज एक्स को बेस्ट टाक शो का ईएनबीए अवार्ड मिला है. इसके अलावा अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बेस्ट कंटीन्यूइंग कवरेज बाय रिपोर्टर का ईएनबीए अवार्ड भी न्यूज एक्स को मिला है. न्यूज एक्स ने बेस्ट एटिडर का भी अवार्ड जीता है

Tags

Advertisement