नई दिल्ली: एक मां के लिए वह पल कैसे रहा होगा जब वह अपने खेलते हुए बच्चे को छोड़ कर गई थी और वापस आई तो वॉशिंग मशीन में उसके बच्चो की मौत हो गई. इस खबर के जरिए हम आपको सचेत करना चाहते हैं कि अपने बच्चो को किस तरह सुरक्षित रखें.
आपको बता दें कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में ढाई साल के दो बच्चों की वॉशिंग मशीन में डूबने से मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बच्चों की मां महज़ 6 मिनट के लिए घर से बाहर निकली थी. वॉशिंग मशीन में पानी था और बच्चे खेलते हुए वॉशिंग मशीन तक पहुंच गए थे. जब मां घर आई तो दोनों बच्चे वाशिंग मशीन में मुह के बल गिरे हुए थे.
इस हादसे ने एक बार फिर हम सबको सचेत किया है कि हमें अपने बच्चों का ख्याल किस हद तक रखना चाहिए. जब घर में छोटे बच्चे हों तब उन्हें संभालना बहुत मुश्किल भरा काम होता है. खासकर, जब बच्चे छोटे हों, क्योंकि उनकी नज़र उन्हीं चीजों पर सबसे अधिक जाती हैं जो उनके लिए ख़तरनाक होता है.
ओपन इलेक्ट्रिक वायर
अक्सर बच्चे घर से सबसे खरतनाक चीज से पास पहुंचे ही जाते हैं और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वायर, इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज से बच्चो को जितना ज्यादा हो दूर रखें.
वाशिंग मशीन-फ्रीज
बच्चो की आदत होती है फ्रीज खोलकर घुसना या फिर वाशिंग मशीन के अंदर झांकना. लेकिन क्या आपको पता है ये कितना खतरनाक साबित हो सकता है. ये सब चीजें खतरनाक हादसा को जन्म दे सकती है.
कटलरी
आपके घर में चलने-फिरने वाला कोई बच्चा है तो ऐसे में छुरी, कांटे, और चाकू जैसी चीजों को उससे दूर रखें. क्योंकि, हो सकता है कि आपका बच्चा इन नुकीली चीजों को अपने हाथ में ले लें.
दवाएं
बच्चे इतने नादान होते हैं कि उन्हें ई चीज़ की समझ नहीं होती है कि कौन सी चीजें खानी चाहिए और कौन सी नहीं. क्योंकि, बच्चे को जो भी चीजें हाथ लगती हैं, उन्हें वह सबसे पहले मुंह में ही डालते हैं. ऐसे में घर में दवाओं को बच्चे की नज़र से दूर ऊंची जगह पर रखें. क्योंकि, बच्चों में उन दवाओं का बहुत बुरा असर पड़ सकता है.
शराब और सिगरेट
सिगरेट औऱ शराब का सेवन न केवल बच्चों के लिए बल्कि यह बड़ों के लिए भी नुकसानदेह होता है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बच्चे के सामने सिगरेट पीते हैं, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि उसका धुंआ बच्चों के लिए घातक हो सकता है.
माचिस या लाइटर
माचिस, या लाइटर को दूर रखें माचिस, लाइटर जैसी चीजों को बच्चों की नज़र से दूर से रखें. क्योंकि, गलती से भी बच्चों के हाथ लगने पर यह खतरनाक हो सकता है.
चाय जैसी गर्म चीजों को दूर रखें
कुछ लोग बच्चों को अपने गोद में बिठा कर चाय पीते हैं. लेकिन, वह भूल जातें हैं कि बच्चे बहुत शरारती होते हैं वह कभी भी अपना हाथ-पैर चला सकते हैं. जिससे कि दोनों ही लोगों को जलने का खतरा बना रहता है.
मच्छर मारने की दवाएं
मच्छरों को भगाने के लिए इस्तेमाल होनेवाले, स्प्रे, अगरबत्ती जैसी चीजें जहरीली होती हैं. इसलिए उन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें.