6 मिनट के लिए घर से बाहर गई मां, दो बच्चों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

दिल्ली के रोहिणी इलाके में ढाई साल के दो बच्चों की वॉशिंग मशीन में डूबने से मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बच्चों की मां महज़ 6 मिनट के लिए घर से बाहर निकली थी. वॉशिंग मशीन में पानी था और बच्चे खेलते हुए वॉशिंग मशीन तक पहुंच गए थे. जब मां घर आई तो दोनों बच्चे वाशिंग मशीन में मुह के बल गिरे हुए थे.

Advertisement
6 मिनट के लिए घर से बाहर गई मां, दो बच्चों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

Admin

  • February 25, 2017 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में ढाई साल के दो बच्चों की वॉशिंग मशीन में डूबने से मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बच्चों की मां महज़ 6 मिनट के लिए घर से बाहर निकली थी. वॉशिंग मशीन में पानी था और बच्चे खेलते हुए वॉशिंग मशीन तक पहुंच गए थे. जब मां घर आई तो दोनों बच्चे वाशिंग मशीन में मुह के बल गिरे हुए थे.
 
 
ये दर्दनाक हादसा रोहिणी के अवंतिका अपार्टमेंट में हुआ. दोनों बच्चे जुड़वा थे और साथ खेलते वक्त वो दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे ने एक बार फिर हम सबको सचेत किया है कि हमें अपने बच्चों का ख्याल किस हद तक रखना चाहिए.
 
बता दें कि ये घटना दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 1 के बी ब्लाक की है, दोनों बच्चे जुड़वां बताये जा रहे है. जिनकी उम्र तकरीबन ढाई साल की है. आज दोपहर करीब 1 बजे के आसपास की यह घटना है दोनों लड़के है. दोनों बच्चों का नाम नक्श और नीशू है.
 
 
घरवालों के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे के आस दोनों बच्चों की मां ने कपडे फहोने के लिए वाशिंग मशीन लगाई थी. बताया जा रहा है की वाशिंग मशीन में पानी भरने के बाद महिला किसी काम से वहां से चली गयी. वाशिंग मशीन के पास ही कपड़ो का ढेर लगा हुआ था और दोनों बच्चे वही खेल रहे थे. कुछ देर बाद जब बच्चों की मां वापस आई तो देखा बच्चे वहां नहीं थे.
 
जिसके बाद घरवाले दोनों बच्चे को काफी ढूंढा गया लेकिन बच्चे नहीं मिले. काफी देर बाद जब घर पहुंचकर वाशिंग के पास जाकर देखा तो पाया कि दोनों बच्चे वाशिंग मशीन में डूबे हुए थे दोनों के सिर मशीन के अंदर थे. जिसके बाद पुलिस को कॉल किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों की डेड बोडीको पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
 

Tags

Advertisement