श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में 900 साल पुराना भगवान शिव का एक ऐसा शिव मंदिर है. जिसकी देख-रेख का काम दो मुस्लिम पुजारी कर रहे है. कश्मीर में ये इकलौता ऐसा मंदिर है जिसके पुजारी मुस्लिम है.
इस मंदिर का निर्माण 900 साल पहले राजा जय सूर्या ने कराया था. 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद महोम्मद अब्दुल्ला और गुलाम हसन ने इस मंदिर की देखभाल का काम अपने हाथ में लिया.
उन्होंने बताया कि ना सिर्फ वह मंदिर की देखरेख का काम करते है बल्कि हर रोज यहां आरती का भी आयोजन करते है और ये सुनिश्चित करते है कि कोई भी श्रद्धालु बिना प्रसाद लिए यहां से ना जाए.
एक जमाने में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु यहां रुक कर पूजा अर्चना जरूर करते थे. अब्दुल्ला और हसन का कहना है कि उन्हें भगवान शिव में आस्था है और चरमपंथियों से मिल रही धमकियों के बाद भी वह मंदिर की देख-रेख का काम करते रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी होगी और हम मिलकर रहेंगे.