पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 11 जिलों की 51 सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान

यूपी चुनाव में पांचवे चरण के मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम गया है. सोमवार को 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इनमें बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर बस्ती, संतकबीर नगर, सुल्तानपुर और अमेठी जिले के लिए वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 11 जिलों की 51 सीटों पर 27 फरवरी को होगा मतदान

Admin

  • February 25, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी चुनाव में पांचवे चरण के मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम गया है. सोमवार को 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इनमें बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर बस्ती, संतकबीर नगर, सुल्तानपुर और अमेठी जिले के लिए वोट डाले जाएंगे.
 
 
यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 617 में से 612 उम्मीदवारों के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के विश्लेषण के बाद ये रिपोर्ट जारी की है. ये उम्मीदवार 75 राजनीतिक दलों से हैं.
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक 612 में से 168 यानी 27 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. राजनीतिक दलों के अनुसार बात करें तो बीएसपी के 51 उम्मीदवारों में से 43, बीजेपी के 51 में से 38, सपा के 42 में से 32, कांग्रेस के 14 में से 7, आरएलडी के 30 में से 9 और 220 स्वतंत्रण उम्मीदवारों में से 14 उम्मीदवारों ने एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है. 
 
 
हलफनामे में 156 उम्मीदवारों ने अपनी पैन कार्ड संबंधी जानकारी नहीं दी है. वहीं, 312 ने अपना आयकर संबंधी विवरण नहीं दिया है. इसके अलावा दागी उम्मीदवारों की बात करें तो 612 में से 117 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 96 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि. 
 
 
रिपोर्ट के अनुसार 266 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच है. वहीं 285 ने बताया कि वह ग्रेजुएशन या इससे आगे की पढ़ाई कर चुके हैं. इसके अलावा 38 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर और नौ ने अनपढ़ बताया है. पांचवे चरण में 43 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. 
 
 
अगर बात करें साल 2012 विधानसभा चुनाव के नतीजों की तो इन 51 सीटों पर समाजवादी पार्टी का दबदबा दिखाई देता है, जिसके  खाते में 36 सीटें गई थीं. जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने 5 – 5 सीटों पर कब्जा जमाया था. बीएसपी को 3 सीटें मिली थी और अन्य के खाते में 2 सीटें गई थीं.

Tags

Advertisement