नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारत सरकार सूडान में गृहयुद्ध के बीच फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार (25 अप्रैल) को 360 भारतीयों ने जेद्दा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। जल्द ही ये सभी नागरिक भारत में अपने परिवार से जुड़ेंगे. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है.
बता दें, इस अमाया सूडान की राजधानी खार्तूम में सूडानी सेना और अर्धसैनिक समूहों के बीच लड़ाई तेज है. इसी बीच सूडान में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने के लिए सोमवार (24 अप्रील) से ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाया जा रहा है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. विदेश मंत्री ने कहा था कि युद्धग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ चल रहा है. ये एक बचाव अभियान है जो सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा शुरू किया गया है.
इसी कड़ी में जेद्दा हवाईअड्डे से 360 भारतीय बुधवार को दिल्ली पहुंचने वाले हैं. MoS मुरलीधरन ने ट्वीट कर लिखा- जेद्दा हवाईअड्डे पर 360 भारतीयों को नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से विदा करते हुए खुशी हो रही है, वे जल्द ही मातृभूमि पहुंचेंगे, अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ेंगे ऑपरेशन कावेरी के तहत सरकार सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने और उन्हें सुरक्षित घर लाने के लिए लगातार काम कर रही है.
सूडान में इस वक्त गृह युद्ध जैसे हालात है। वहां सेना और अर्धसैनिक बलों ने एक-दूसरे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। देश पर नियंत्रण को लेकर हो रही इस जंग की वजह से आम जनता को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस संघर्ष के बीच सूडान में कई भारतीय फंसे हुए हैं।
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…