मुंबई: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा की घटना के बाद अब पुलिस का एक्शन जारी है. जहां पर पुलिस ने करीब 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनमें से 5 नाबालिग हैं. हाल की हुई हिंसा को लेकर कोई अफवाह नहीं फैले इसके लिए प्रशासन ने इंटरनेट बैन कर दिया है और […]
मुंबई: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा की घटना के बाद अब पुलिस का एक्शन जारी है. जहां पर पुलिस ने करीब 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनमें से 5 नाबालिग हैं. हाल की हुई हिंसा को लेकर कोई अफवाह नहीं फैले इसके लिए प्रशासन ने इंटरनेट बैन कर दिया है और साथ ही इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी है.
दरअसल कोल्हापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर औरंगज़ेब का स्टेटस रखने के मामले में 2 एफआईआर दर्ज की थी. इन दोनों एफआईआर में करीब 5 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया और उनको जुविनायल कोर्ट में पेश कर बालसुधार गृह भेज दिया गया है.
https://twitter.com/ANI/status/1666344992049364993?s=20
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच पूर्व द्वारा बुलाए गए एक हिंसा प्रदर्शन के दौरान झड़प हो गई थी. वहीं कोल्हापुर में तनाव के बाद संगठनों द्वारा विरोध का आह्वान किया गया था, जब कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के संदर्भ में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए थे. इसके अलावा कोल्हापुर में शिवराज अभिषेक के राज्याभिषेक दिवस पर आपत्तिजनक स्थिति लागू की जाने के बाद कल (7 जून) दोपहर से कोल्हापुर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है.
IND vs AUS Live: भारत को पहली सफलता, बिना खाता खोले ख्वाजा लौटे पवेलियन