नई दिल्ली/रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले 24 घंटे से लापता हैं. वे कहां है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. इस बीच ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू समेत दो कार भी जब्त हुई है.
इधर, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदेश के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन तलब किया है. जिसके बाद तीनों अधिकारियों ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. तीनों जगहों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को खोजकर लाए. मालूम हो कि जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम 29 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे सीएम हेमंत सोरेन के साउथ दिल्ली स्थित आवास (5/1 शांति निकेतन) पहुंची, लेकिन सोरेन नहीं मिले. मंगलवार सुबह भी झारखंड सीएम हाउस की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री नहीं लौटे हैं.
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…