Advertisement

झारखंड CM हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख कैश बरामद, 2 लक्जरी कार भी जब्त

नई दिल्ली/रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले 24 घंटे से लापता हैं. वे कहां है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. इस बीच ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू समेत दो कार भी जब्त हुई है. राज्यपाल से मिले तीन शीर्ष […]

Advertisement
झारखंड CM हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख कैश बरामद, 2 लक्जरी कार भी जब्त
  • January 30, 2024 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली/रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले 24 घंटे से लापता हैं. वे कहां है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है. इस बीच ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू समेत दो कार भी जब्त हुई है.

राज्यपाल से मिले तीन शीर्ष अधिकारी

इधर, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदेश के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन तलब किया है. जिसके बाद तीनों अधिकारियों ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. तीनों जगहों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

CM सोरेन को खोज रही दिल्ली पुलिस

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को खोजकर लाए. मालूम हो कि जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम 29 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे सीएम हेमंत सोरेन के साउथ दिल्ली स्थित आवास (5/1 शांति निकेतन) पहुंची, लेकिन सोरेन नहीं मिले. मंगलवार सुबह भी झारखंड सीएम हाउस की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री नहीं लौटे हैं.

Advertisement