Advertisement

अजमेर दरगाह ब्लास्टः फैसला 8 मार्च तक के लिए टला

अजमेर दरगाह ब्लास्ट पर फैसला 8 मार्च तक टल गया है. अब फैसला 8 मार्च को आएगा. आज फैसला आना था. लेकिन जिला एवं सेशन न्यायालय जयपुर ने इसे टाल दिया.

Advertisement
  • February 25, 2017 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर : अजमेर दरगाह ब्लास्ट पर फैसला 8 मार्च तक टल गया है. अब फैसला 8 मार्च को आएगा. आज फैसला आना था. लेकिन जिला एवं सेशन न्यायालय जयपुर ने इसे टाल दिया.
 
अदालत ने कहा कि मामला बड़ा होने के कारण केस का पूरा विश्लेषण नहीं हो पाया है. आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि इस ब्लास्ट के कई आरोपी आरएसएस से जु़ड़े हुए भी हैं. कुल 13 लोग इस मामले में आरोपी हैं. 
 
 
करीब 9 साल पहले अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह पर बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें 3 लोगों की जान चली गई थी. घटना में 15 लोग घायल भी हो गए थे.
 
इस केस के आरोपी स्वामी असीमानंद, देवेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर लेवे, मुकेश वासनानी, लोकेश शर्मा, हर्षद भारत, मोहन रातिश्वर, संदीप डांगे, रामचंद कलसारा, भवेश पटेल, सुरेश नायर और मेहुल.

Tags

Advertisement