नई दिल्ली : बगल में परमाणु बम लेकर पाकिस्तान चाहे कितने ही दावे करता हो, लेकिन अंदर से पाकिस्तान कितना खोखला है, कैसे हिंदुस्तान के रहमो करम पर पाकिस्तानियों की दाल रोटी चल रही है ये खुद पाकिस्तानियों ने बताया है. दुनिया में कैसे हिंदुस्तान अपनी तकनीक और ताकत के दम पर छाया हुआ है और पाकिस्तान में बवाल मचा है इसे भी खुद पाकिस्तानियों ने ही बताया है.
सच तो यह है कि जंग-जंग चिल्लाने वाला पाकिस्तान की हैसियत जंग तो दूर भूख से लड़ने तक की नहीं है. दाल सब्जी के लिए भी पाकिस्तान को हिंदुस्तान की तरफ मुंह ताकंना पड़ता है.
पाकिस्तान की सिसायत का वजूद ही भारत से नफरत पर टिका है और हुक्मरान इस सच को कबूल करने को तैयार नहीं. खाना-पानी तो छोड़िये, पाकिस्तान की आवाम बॉलीवुड फिल्मों की मुरीद है और हुकूमत को इसका अहसास हुआ चार दिन भारतीय फिल्मों को बैन लगाकर.
आतंक से जंग के नाम पर अमेरिका से भीख में पाकिस्तान ने करोड़ों रुपये तो ठग लिए, लेकिन दुनिया में अपनी पहचान नहीं बनाया पाया. आज पाकिस्तान एक आतंकियों की जन्नत माना जाने लगा है और अमेरिका के आगे झोली फैलाकर जो आर्थिक मदद लेता है. उसने पाकिस्तान की छवि एक इंटरनेशनल भिखारी की बना दी है. इस कड़वे सच को टीवी चैनल्स पर पाकिस्तानी थिंकटैंक सीना ठोककर कबूल करते हैं.
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.