Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 17 हजार करोड़ के सौदे के तहत 200 बराक मिसाइल बनाएंगे भारत-इजराइल

17 हजार करोड़ के सौदे के तहत 200 बराक मिसाइल बनाएंगे भारत-इजराइल

भारत और इजरायल के मिलकर हवा में मार करने वाली मध्यम श्रेणी की 200 बराक मिसाइल बनाएंगे. दोनों देशों ने मिलकर 17000 करोड़ रुपये सौदे को मंजूरी दी है. परियोजना को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और इजरायली एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री (IAI) द्वारा संचालित किया जाएगा.

Advertisement
  • February 25, 2017 4:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत और इजरायल के मिलकर हवा में मार करने वाली मध्यम श्रेणी की 200 बराक मिसाइल बनाएंगे. दोनों देशों ने मिलकर 17000 करोड़ रुपये सौदे को मंजूरी दी है. परियोजना को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और इजरायली एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री (IAI) द्वारा संचालित किया जाएगा. 
 
 
बताया जा रहा है कि यह अत्याधुनिक मिसाइल जमीन से आसमान में 70 किलोमीटर तक किसी भी लक्ष्य को ध्वस्त कर सकती है. इस बराक मिसाइल में अत्याधुनिक मल्टीमिशन रडार तथा कंट्रोल सिस्टम लगा होगा, जिससे यह सभी मौसमों में दिन या रात किसी भी वक्त निशानों को भेदने में बराबर सक्षम होगी.
 
मिसाइल का निर्माण आर्इएआर्इ, डीआरडीओे औैर इजरायल के एडमिनिस्ट्रेशन फॉर डवलपमेंट ऑफ वेपंस एंड टेक्नोलॉजी इंफ्रास्टक्चर औैर एल्टा सिस्टम राफेल व अन्य कंपनियों द्वारा किया जा रहा है. सिस्टम को तैयार करने के लिए डीआरडीओे को 2023 तक का समय दिया गया है.
 
इस सौदे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मिसाइल सिस्टम भारत में ही तैयार किया जाएगा, जिसमें भारत का 80 फीसद तक सहयोग होगा. इस सिस्टम को तैयार करने के लिए डीआरडीओ को साल 2023 तक का समय दिया गया है. इसके बाद सिस्टम की डिलीवरी करनी होगी. 

Tags

Advertisement