अमरावती: रियो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली बेडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु जल्द ही आइएएस अधिकारी बन जाएंगी. बताया जा रहा है कि आध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पी वी सिंधू को आइएएस पद का ऑफर दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
गौरतलब है कि 21 साल की वर्ल्ड नंबर 5 खिलाड़ी सिंधु हैदराबाद में रहती हैं और उन्होंने पुलेरा गोपीचंद के नीचे रहकर ट्रेनिंग ली है.
सूत्रों के मुताबिक विजयवाडा में एक सम्मान समारोह के दौरान सिंधु को सरकार की तरफ से आइएएस के पद का ऑफर दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
सरकार के सूत्रों के मुताबिक सिंधु को डिप्टी कलेक्टर का पद दिया जाएगा जो क्लास-1 के अधिकारी को दिया जाता है. सिंधु फिलहाल पब्लिक सैक्टर की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में बतौर डिप्टी मैनेजर, स्पोर्टर्स के पद पर काम कर रही हैं.
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधु को सिल्वर मेडल जीतने पर 3 करोड़ रूपये कैश के अलावा अमरावती में 1000 गज का रेजिडेंशल प्लाट भी दिया है. सिंधु के कोच पुलेरा गोपीचंद को भी सरकार ने अमरावती में बैडमिंटन एकेडमी बनाने के लिए 15 एकड़ जमीन दी है.