Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मनीष सिसोदिया ने घर के गेट पर चिपकाया नोटिस-पार्षद टिकट के लिए यहां समय ना गवाएं

मनीष सिसोदिया ने घर के गेट पर चिपकाया नोटिस-पार्षद टिकट के लिए यहां समय ना गवाएं

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों के लिए पार्टियों का टिकट पाने के लिए नेताओं में आपाधापी शुरू हो गई है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पार्षद के लिए टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन से परेशान हो गए हैं. उन्होंने घर के गेट पर नोटिस चिपका दिया है और कहा है कि पार्षद की टिकट के लिए यहां न आएं.

Advertisement
  • February 24, 2017 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों के लिए पार्टियों का टिकट पाने के लिए नेताओं में आपाधापी शुरू हो गई है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पार्षद के लिए टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन से परेशान हो गए हैं. उन्होंने घर के गेट पर नोटिस चिपका दिया है और कहा है कि पार्षद की टिकट के लिए यहां न आएं. 
 
 
क्या लिखा है नोटिस में ?
नोटिस में लिखा है कि पार्षद के टिकट के लिए यहां अपना समय नहीं गंवाएं. टिकट देने की एक प्रकिया है. आपके वार्ड के वालंटियर्स के बीच से अगर आपका नामांकन होगा, तभी उस पर अलग-अलग कमिटियों द्वारा विचार किया जाएगा.  यहां आना इस बात की निशानी मानी जाएगी कि आपको अपनी योग्यता पर भरोसा नहीं है. 
 
 
’10 हजार से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन’
दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव मध्य अप्रैल में होने वाले हैं. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन अभी से चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं. एमसीडी चुनाव की टिकट पाने के लिए आम आदमी पार्टी से 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना आवेदन दिया है. सबसे हैरानी की बात ये है कि एक-एक वार्ड से पार्टी का टिकट पाने के लिए 10 से 15 दावेदार हैं. 
 
 
‘भीड़ से परेशान होकर चिपकाया नोटिस’
फिलहाल ‘आप’ उन कार्यकर्ताओं से ज्यादा परेशान हो चुकी है जो नगर निगम का टिकट पाने के लिए सिफारिश लेकर उनके घर-ऑफिस की परिक्रमा लगातार कर रहे हैं. इसी भीड़ से परेशान होकर मनीष सिसोदिया ने नोटिस का एक कागज घर के गेट और ऑफिस के दरवाजे पर चिपका दिया है.

Tags

Advertisement