नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज सवाल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित के उस जवाब पर जिसमें वो कह गईं कि राहुल गांधी तो अभी मेच्योर ही नहीं हैं. यानि 46 साल के राहुल गांधी अब भी नादान हैं और उन्हें और वक्त चाहिए परिपक्व यानि मेच्योर होने के लिए.
शीला दीक्षित के इस बयान के बाद सवाल तो उठने लाज़मी हैं कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का भावी अध्यक्ष कब मेच्योर होगा और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें देश के पीएम पद का उम्मीदवार क्यों बनाया था अगर उनमें गंभीर राजनीति करने की क्षमता ही नहीं थी.
क्या कांग्रेस देश को एक इममेच्योर पीएम देनेवाली थी खैर, सवालों पर जाएं उससे पहले आपको बताते हैं कि शीला दीक्षित ने कहा क्या है, दरअसल शीला दीक्षित ने अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया और उसी इंटरव्यू में ये बात कही.
(वीडियो में देखें पूरा शो)