Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोयंबटूर में पीएम मोदी ने किया 112 फुट ऊंची शिव मूर्ति का अनावरण

कोयंबटूर में पीएम मोदी ने किया 112 फुट ऊंची शिव मूर्ति का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आज भगवान शिव की 112 फुट ऊंची स्टील की मूर्ति का अनावरण किया. उनके साथ इस मौके पर सदगुरु जग्गी वासुदेव भी मौजूद थे.

Advertisement
  • February 24, 2017 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोयंबटूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आज भगवान शिव की 112 फुट ऊंची स्टील की मूर्ति का अनावरण किया. उनके साथ इस मौके पर सदगुरु जग्गी वासुदेव भी मौजूद थे.
 
ईशा फाउंडेशन द्वारा इस मूर्ति का निर्माण किया गया है. बताया जा रहा है ​कि भगवान शिव की यह मूर्ति चेहरा मुक्ति का प्रतीक है. यह ऐसे 112 मार्गों को दर्शाती है जिनसे इंसान योग विज्ञान के जरिए अपनी परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है. 
 
 
 
महाशिवरात्री के अवसर पर मूर्ति के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को योग का तोहफा दिया है. योगा करने से एक होने की भावना उत्पन्न हुई है. किसी विचार को सिर्फ इसलिए नकार देना कि वह पुराना है, नुकसान दायक हो सकता है.
 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज पूरा विश्व शांति चाहता है न​ सिर्फ युद्ध और टकराव से बल्कि चिंता से भी और इसके लिए हमें योग की जरूरत है. बता दें कि इस मौक पर प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को भी बुलाया गया था. उन्होंने इस दौरान भगवान शिव से जुड़े अपने कुछ गाने पेश किए. 
 

Tags

Advertisement