पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की आरजेडी कार्यकर्ताओं की मांग का समर्थन किया है. हालांकि, इस पर जेडीयू ने भी पलटवार किया. अब राबड़ी देवी को अपने बयान पर सफाई भी देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं और वही सीएम रहेंगे भी.
क्या था मामला ?
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में मीडिया ने इस मसले पर राबड़ी देवी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- अगर जनता चाहेगी, तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे. लोकतंत्र में जनता ही मालिक है, दरअसल, आरजेडी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. जिस पर राबड़ी देवी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी पार्टी विधायकों की मांग का समर्थन किया. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही राबड़ी देवी को अपने बयान पर सफाई भी देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं और वही सीएम रहेंगे.
‘कोई वैकेंसी नहीं’
राबड़ी देवी के इस बयान के बाद जब पत्रकारों ने जनता दल यूनाइटेड नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने ज्यादा टिप्पणी से इनकार तो किया लेकिन इतना जरूर कहा कि फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं है. श्याम रजक लालू-राबड़ी के 15 सालों के शासनकाल में उनके काफी नजदीक माने जाते हैं. लालू-राबड़ी सरकार में श्याम रजक मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन नीतीश कुमार के हाथों बिहार की सत्ता आने पर वह जेडीयू में चले गए.
पहले भी हो चुकी है मांग
बता दें कि कुछ दिनों पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सामने ही पार्टी नेताओं ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की थी. उस समय लालू ने कहा था कि तेजस्वी भविष्य के सीएम हैं. फिलहाल तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हैं.