इंफाल : पुलिस को मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले से पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले शुक्रवार को एक हथगोला और बम बरामद हुआ है. पीएम मोदी शनिवार को यहां रैली करने वाले हैं.
बम और हथगोला ऐसे वक्त में बरामद किए गए हैं जब राज्य के छह उग्रवादी संगठनों की शीर्ष संस्था ने मोदी की यात्रा के विरोध में पूर्ण बंद का आह्वान किया है. उग्रवादियों का कहना है कि मोदी की यात्रा मणिपुर के लोगा कों धोखा देने के लिए है.
चीन में बना हथगोला बरामद
प्रधानमंत्री यहां इंफाल पश्चिम जिला स्थित लांगजिंग अचोउबा मैदान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करेंगे. एक हथगोला बीजेपी के उम्मीदवार निंगोमबाम लेकाई में सोईबम सुभाषचंद्रा के निवास के गेट के पास पाया गया. यह अचोउबा मैदान से नौ किमी. दूर है. ये हथगोला चीन में बना बताया जा रहा है.
वहीं, दूसर बम थाउबल जिले में बीजेपी कार्यकर्ता ओ सुनील के घर के सामने पाया गया. यह जगह रैली के स्थान से 40 किमी. दूर है.
दो चरणों में होंगे चुनाव
बंद का आह्वान करने वाली समन्वय समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बंद कल सुबह 6 बजे से शुरू होकर मोदी के राज्य से चले जाने तक चलेगा. हालांकि, चिकित्सा, मीडिया, जल आपूर्ति, बिजली और अग्निशमन सेवाओं जैसे अनिवार्य आवश्यकताएं बंद से प्रभावित नहीं रहेंगी.
बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर राज्य में कड़े इंतजाम किए गए हैं. कहीं, मणिपुर में 60 सीटों के लिए 4 और 8 मार्च को दो चरणों में चुनाव होने हैं.