Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाशिवरात्रि पर सोनिया-प्रियंका ने पाकिस्तान के कटासराज शिव मंदिर में भेजी पूजा सामग्री

महाशिवरात्रि पर सोनिया-प्रियंका ने पाकिस्तान के कटासराज शिव मंदिर में भेजी पूजा सामग्री

पाकिस्तान: आज सारा देश महाशिवरात्रि की पूजा कर रहा है. इस पावन त्यौहार के मौके पर पाकिस्तान के कटासराज शिव मंदिर में भी पूजा की जा रही है. मंदिर में पूजा की सामग्री कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने भेजी है.

Advertisement
  • February 24, 2017 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज सारा देश महाशिवरात्रि की पूजा कर रहा है. इस पावन त्यौहार के मौके पर पाकिस्तान के कटासराज शिव मंदिर में भी पूजा की जा रही है. मंदिर में पूजा की सामग्री कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने भेजी है.
 
महाशिवरात्रि के मौके पर सोनिया और प्रियंका की ओर से कटासराज शिव मंदिर में अभिषेक करवाया जा रहा है. हरिद्वार की सनातन धर्म संस्था के पांच लोगों के हाथों सोनिया और प्रियंका ने पूजा की सामग्री पाकिस्तान के इस मंदिर में भिजवाई है. बता दें कि सोनिया गांधी हर साल प्राचीन कटासराज शिव मंदिर में पूजा की सामग्री भेजती हैं.
 
 
क्या है कटासराज मंदिर का राज
हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान कटासराज शिव मंदिर पाकिस्तान में लाहौर से करीब 270 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. यह मंदिर पाकिस्तानी पंजाब के उत्तरी भाग में नमक कोह पर्वत श्रृंखला में स्थित है. यह मंदिर करीब 900 साल पुराना है.
 
 
इस मंदिर को 1947 में आजादी के बाद बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान ने फिर से इस मंदिर की स्थापना की थी. लोगों का मानना है कि इस मंदिर में बना हुआ तालाब भगवान शिव के आंसुओं से बना है.

Tags

Advertisement